ज्वालामुखी मंदिर में आज चौथे नवरात्रि को कुष्मांडा माता के रूप में मां ज्वाला का पूजन किया जाता है

ज्वालामुखी मंदिर में आज चौथे नवरात्रि को कुष्मांडा माता के रूप में मां ज्वाला का पूजन किया जाता है

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज अश्विन नवरात्रों के चौथे दिन बाहरी राज्यों से आए हुए हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला ज्योतियों के दर्शन कर रहे हैं और जकारे लगा रहे हैं प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं यह हरियाणा से आए हुए श्रद्धालु अपने गांव से ही नंगे पांव माता की पूरी  यात्रा करते हैं

इसी संदर्भ में पुजारी अविनेंद्र शर्मा ने बताया कि आज ज्वालामुखी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के चौथे दिन माता कुष्मांडा के रूप में मां ज्वाला का पूजन किया जा रहा है और आज के दिन हरियाणा से आए हुए हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर मां ज्वाला ज्योति के दर्शन कर रहे हैं और यह हरियाणा से आए हुए श्रद्धालु हर साल नवरात्रों में चौथे नवरात्रि और  को ज्वाला मां के दर्शन करते हैं और यह श्रद्धालु अपने घर से ही नंगे पाव ज्वाला मां की यात्रा करते हैं  और पूरे नवरात्रे में फलाहार लेते है और इन नवरात्रों में साबुन ,तेल इस्तमाल नही करते है । इन नवरात्रों में माता का विशेष पूजन किया जाता है।

यमुनानगर से आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि आज ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्रि के दिन दर्शन कीजिए और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध किए हुए हैं जिसे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है और बहुत आराम से दर्शन हो रहे हैं

महिला श्रद्धालु ने बताया कि आज ज्वालामुखी मंदिर में चौथे नवरात्रि को दर्शन किए दर्शन करके बहुत आनंद आया प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध किए हुए हैं ।