Mother was feeding her son by sitting in her lap, the tree fell from above, both died

बेटे को गोद में बैठाकर खाना खिला रही थी मां, ऊपर से गिरा पेड़, दोनों की मौत

चौपाल. हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. शिमला के नागरिक उपमंडल चौपाल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुजारली में पेड़ कटान के दौरान यह घटना पेश आई है और महिला और बच्चे की मौक़े पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार पुजारली ग्राम पंचायत में किरी के जंगलों में प्राइवट सेल के तहत चिड़ के पेड़ों के कटान का कार्य चल रहा था. इस कार्य में एक निजी ठेकेदार के क़रीब 15 लोग काम कर रहे थे. दोपहर के समय माँ-बेटा जंगल में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक चिड़ का पेड़ गिर गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में माँ और बेटा दोनों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया.

30 साल की मौत और 3 साल का बेटा मारे गए
मृतकों की पहचान रीना देवी (30) पत्नी राजेश कुमार एवं जितेश (3) पुत्र राजेश कुमार निवासी गाँव दियोठ तहसील बरोट ज़िला काँगड़ा के रूप में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नेरवा लाया गया था. मृतकों के परिजनों को चौपाल के एसडीएम चेत सिंह द्वारा 10-10 हज़ार की फ़ौरी राहत प्रदान की गई है.
पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस थाना नेरवा के प्रभारी जयंत करुण गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया की मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है. मामले को लेकर नियमानुसार एफ़आईआर दर्ज करके तफ़तीश की जा रही है.