एन एस एस कार्यकारी अधिकारी डॉ अभिषेक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ आरके अभिलाषी चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय ने मुख्यातिथि, डॉ एच एस वनयाल वाइस चांसलर अभिलाषी विश्वविद्यालय तथा डॉ एच एल शर्मा, हिमाचल प्रदेश एन एस एस स्टेट आफिसर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातीथि ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान इ लरनीग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रहा है लाकडाउन के दौरान बच्चों को पढ़ाना तथा बच्चों को कक्षाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित रखना सभी शिक्षण संस्थानों के लिए चुनैती पुर्ण था।
अभिलाषी विश्वविद्यालय तथा शिक्षण संस्थान ने बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट ना आए इसके लिए इ लर्निंग के माध्यम से बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से बनाए रखा। वहीं वाइस चांसलर डॉ एच एस वनयाल ने अपने संबोधन में कहा कि अभिलाषी विश्वविद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए लाइव क्लास विभिन्न साफ्टवेयर के माध्यम से सुचारू रखी है तथा बच्चों को इ लर्निंग के माध्यम से बच्चों को लाइव तथा विडियो रिकॉर्डिंग कर प्रेक्टिकल करवाए जा रहे हैं। अभिलाषी विश्वविद्यालय तथा शिक्षण संस्थान द्वारा बच्चों को थ्युरी के साथ साथ प्रेक्टिकल भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिलाषी शिक्षण संस्थान द्वारा वर्ष 2001 से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है तथा आज अभिलाषी शिक्षण संस्थान एवं अभिलाषी विश्वविद्यालय को पुरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में पहचान बनाई है ।