Moto GP: भारत में भी दिखेगा मोटो जीपी की रफ्तार का रोमांच, सात साल के लिए साइन हुआ कॉन्ट्रैक्ट

Moto GP: दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेस मोटो जीपी का रोमांच अब भारत में भी देखने को मिलेगा। अगले साल से इसका आयोजन होगा। इवेंट का आयोजन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा। यहीं पहले फॉर्मूला वन का आयोजन हो चुका है।

moto gp

नई दिल्ली: भारत अगले साल ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली मोटो ग्रां प्री (Moto GP) विश्व चैम्पियनशिप रेस की मेजबानी करेगा। इसे ‘ग्रां प्री ऑफ भारत’ (Grand Prix Bharat) नाम दिया गया है। मोटो ग्रां प्री के व्यवसायिक अधिकारों के मालिक डोर्ना और नोएडा में बसे रेस प्रोमोटर ‘फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स’ ने अगले सात वर्षों तक भारत में प्रीमियर दुपहिया रेसिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये बुधवार को समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किये।

इस प्रतियोगिता में 19 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। टूर्नामेंट के प्रोमोटर ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया, ‘मोटो ग्रां प्री की योजना ‘मोटो ई’ शुरू करने की भी है जो एशिया में ही पहली नहीं होगी बल्कि कुल ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ पहली हरित पहल होगी।’

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी करेगा, जहां 2011 से 2013 तक फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री आयोजित की गयी थी लेकिन वित्तीय, आयकर और नौकरशाही बाधाओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसे दुनिया के उच्चतम स्तर के दोपहिया रेसिंग की मेजबानी के लिए उपयुक्त बनाने के लिए कुछ बदलावों की आवश्यकता हो सकती है। इस आयोजन से करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

यह पहली बार नहीं है जब सर्किट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय दोपहिया सीरीज की मेजबानी की तैयारी है। 2010 के मध्य में ट्रैक पर विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप के राउंड की मेजबानी करने की योजना थी, लेकिन कई बार स्थगित होने के बाद उसे कैंसिल करना पड़ा था।