मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरोज का भारतीय दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है। इसी क्रेज को देखते हुए एमसीयू की नई सुपरहीरो फिल्म ‘थॉर: लव ऐंड थंडर’ अपनी यूएस रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को ही भारतीय सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है।
इस फिल्म से तूफान के देवता थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) चौथी बार अकेले पर्दे पर अपना जादू चलाने लौटे हैं, लेकिन इस बार प्यार को तरजीह देते थॉर का थंडर यानी रोमांच थोड़ा कम रह गया है। फिल्म में उनकी पुरानी लव डॉक्टर जेन फोस्टर उर्फ माइटी थॉर (नैटली पोर्टमैन) उन पर कई जगह भारी पड़ी हैं। यही नहीं, विलन गोर द गॉड बुचर के रूप में क्रिश्चियन बेल भी महफिल लूट ले गए हैं।
फिल्म में थॉर बार-बार दिल टूटने और अपनों को खोने के बाद खुद को सिर्फ इस गैलेक्सी की रक्षा के लिए समर्पित कर देता है और ब्रह्मांड में जहां भी उसकी मदद की जरूरत पड़ती है, वो गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के साथ निकल पड़ता है।
इसी कड़ी में उसे पता चलता है कि गोर द गॉड बुचर (क्रिश्चियन बेल) सारे देवताओं के खात्मे के मिशन पर है और उसने बहुत से देवताओं की निर्मम हत्या कर दी है। यही नहीं, उसका अगला निशाना थॉर का ऐशगार्ड है, जहां के बच्चों को उसने किडनैप कर लिया है। इसलिए थॉर ज्यूस (रसल क्रो) सहित बाकी देवताओं को एकजुट करके गोर को खत्म करना चाहता है, लेकिन ज्यूस उसका मजाक बनाता है।
मूवी रिव्यू
फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि क्या वाकई देवता होते हैं, जो अपने चाहने वालों की रक्षा के लिए तैयार होते हैं? या प्यार ही ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है? खैर, थॉर को अपने इस सफर में आठ साल पुराना प्यार जेन फोस्टर मिलती है,
जो कैंसर के चौथे स्टेज पर है, पर थॉर के हथौड़े की ताकत से खुद माइटी थॉर बन चुकी है। वहीं, वलकैरी (टेसा थॉम्पसन) और स्टोनी क्रॉल भी उसका साथ देता है।
टाइका वैतीती डायरेक्टेड इस फिल्म में ऐक्शन, इमोशन के साथ-साथ कॉमिडी यानी हंसी के पल भी काफी हैं। थॉर के रूप में क्रिस हेम्सवर्थ का आकर्षण भी बरकरार है, लेकिन थॉर जिस एडवेंचर यानी रोमांच के लिए जाना जाता है, वो कम पड़ जाता है।
थॉर और जेन की लव स्टोरी भी सपाट लगती है। इतने सालों बाद उनका फिर साथ होना जितना इमोशनल होना चाहिए था, वैसा नहीं लगता।
ऐक्शन सीक्वेंस भी एमएसीयू के स्टैंडर्ड के नहीं लगते। बच्चों के साथ वाला ऐक्शन मजेदार लगता है, लेकिन वहां भी नैटली पोर्टमैन हावी दिखती हैं। माइटी थोर के रूप में नैटली प्रभावित करती हैं। वहीं, क्रिश्चियन बेल नेगेटिव अवतार में भी अपनी इमोशनल बैक स्टोरी के चलते लोगों की संवेदना बटोरने में कामयाब रहे हैं।