MP में हुए बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन पर आमने-सामने क्यों आए BJP और कांग्रेस, क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित एक महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. ऐसे में जानना सामयिक रहेगा कि पूरा मामला क्या है, और दोनों राजनीतिक दल आमने-सामने क्यों हैं.

क्या है पूरा मामला, आमने-सामने क्यों आए BJP-कांग्रेस?

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बीते 4-5 मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. आरोप है कि इस प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने बजरंग बली की मूर्ति के सामने स्टेज पर वॉक किया और अश्लील पोज दिए. जानकारी के मुताबिक यह प्रतियोगिता रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा आयोजित कराई गई, इसीलिए मामला राजनीतिक हो गया है.

बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन को कांग्रेस ने बताया अश्लील

कांग्रेस का आरोप है कि हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला रेसलर्स द्वारा किए गया रैंप वॉक अभद्र है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर गंगाजल भी छिड़का और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया. इस आयोजन को लेकर जहां,  जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा कि इसमें शामिल लोगों को भगवान हनुमान सजा देंगे. वहीं पीयूष बबेले ने कड़ी निंदा की है.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफी मांगने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि रविवार को मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें, हिंदुओं, और भगवान हनुमान का अपमान किया गया’

BJP का पलटवार, महिलाओं को गंदी नजर से देखते हैं कांग्रेसी

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा कि, ‘कांग्रेसी महिलाओं को कुश्ती, जिमनास्टिक, या तैराकी में भाग लेते हुए नहीं देख सकते, क्योंकि यह देखकर उनके अंदर का शैतान जाग जाता है. वे खेल के मैदान में महिलाओं को गंदी नजरों से देखते हैं. क्या उन्हें शर्म नहीं आती?’