MP अजब है: दुर्घटना में टूटा शख़्स का पैर, स्वास्थ्यकर्मियों ने Cardboard से किया प्लास्टर

ज़िला भिंड, मध्य प्रदेश (Bhind, Madhya Pradesh) से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. ज़िला अस्पताल के मेडिकल स्टाफ़ ने एक घायल शख़्स के टूटे पैर पर प्लास्टर की जगह गत्ता या कार्डबोर्ड लगा दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया.

प्लास्टर ऑफ पैरिस की जगह लगाया गत्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार, भिंड ज़िला अस्पताल के मेडिकल स्टाफ़ ने दुर्घटना में घायल मरीज़ के पैर में प्लास्टर ऑफ़ पैरिस के बजाए कार्डबोर्ड से प्लास्टर चढ़ाया. वायरल हो रहे वीडियो में शख़्स स्ट्रेचर पर लेटा हुआ और उसके पैर पर कार्डबोर्ड लगा हुआ नज़र आ रहा है.

मेडिकल स्टाफ़ ने किया अपना बचाव

madhya pradesh medical staff tied cardboard to patient broken legZee News

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद जब मेडिकल स्टाफ़ से सवाल किया गया तब उन्होंने अ अपनी हरकत को सही ठहरया. स्टाफ़ का कहना था कि मरीज़ को पैर हिलाने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था.

कुछ सूत्रों का ये भी कहना था कि इस अस्पताल में अकसर प्लास्टर ऑफ पैरिस की कमी रहती है. घायल व्यक्तियों पर अस्थायी रूप से कार्डबोर्ड का उपयोग किया जाता है. गौरतलब है कि पहली बार ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक अस्पताल के स्टाफ़ ने बताया कि अस्पताल में इलाज की सुविधाएं नहीं हैं. स्टाफ़ का ये भी कहना था कि अगर अस्पताल में प्लास्टर ऑफ पैरिस नहीं है तो ये स्टाफ़ की गलती नहीं है.

कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश से ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. मुरैना जिला अस्पताल में चिकित्सा के दौरान ब्लड रोकने के लिए बेंडेज के साथ, कंडोम का खाली पैकेट लगा कर मरीज की ड्रेसिंग की गई. मरीज के सिर से निकल रहे खून को रोकने के लिए कंडोम के पैकेट का इस्तेमाल किया गया.