कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश के दौरे से नई सियासी हलचल पैदा हो गई है।शिमला के कलेस्टन में सामुदायिक केंद्र और मशोबरा वृद्ध आश्रम का उद्घाटन का कार्क्रम में अड़ंगा लग गया है। जिला प्रशासन ने इनके काम अभी पूरा न होने का हवाला दिया है। कांग्रेस ने इसे राजनीति षड्यंत्र बताया है और इसके विरोध में रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार इन कामों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस शिमला शहरी कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सांसद आनंद शर्मा का शिमला के कलेस्टन में सामुदायिक केंद्र और मशोबरा वृद्ध आश्रम का उद्घाटन का कार्यक्रम था जिस पर जिला प्रशासन ने काम पूरा न होने की बात कहकर अनुमति नहीं दी है। यह राजनीतिक षड्यंत्र है। यह काम 15 सालों से चल रहा था लेकिन यह सरकार लोगों के हित में काम नही होने दे रही है। कांग्रेस इसके लिए उपायुक्त को ज्ञापन देगी अगर फिर भी उदघाटन की अनुमति नही मिलती है तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी।