कहते हैं वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. मध्य प्रदेश के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. सालों से वह जिस चीज की तलाश में था वो उसे तब जा कर मिली जब वह उम्मीद हार चुका था. ये संभव हुआ है मध्य प्रदेश की हीरा नगरी के नाम से मशहूर पन्ना की बदौलत. हमेशा से लोगों की किस्मत बदलने के लिए जानी जाने वाली इस धरती ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है.
जेसीबी ड्राइवर की बदली किस्मत
Etv
हीरों की धरती पन्ना ने इस बार उत्तर प्रदेश के एक जेसीबी चालक की किस्मत चमका दी है. ड्राइवर को यहां से 0.60 सेंट का हीरा मिला है. इस हीरे की नीलामी के साथ ही ड्राइवर की किस्मत भी बदल जाएगी. उन्होंने अपने दोस्त की सलाह मान कर तीन साल पहले खदान में हीरे की तलाश शुरू की थी और तब से लगातार उन्होंने अपनी ये तलाश जारी रखी.
हार चुके थे उम्मीद
File Photo
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस शख्स की किस्मत बदली है उनका नाम अतर सिंह है. पेशे से जेसीबी ड्राइवर अंतर सिंह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने इस संबंध में बताया कि उनके एक दोस्त ने तीन साल पहले उन्हें पन्ना और वहां मिलने वाले हीरों के बारे में बताया था. इसके बाद अतर सिंह ने पन्ना के पटी बजरिया में खदान ली थी. तीन सालों के दौरान अतर सिंह ने यहां की खूब खाक छानी लेकिन हीरा हाथ नहीं लगा. इस असफलता ने उनका यकीन तोड़ दिया था. वो सोच चुके थे कि अब यहां कुछ भी नहीं मिलने वाला. उम्मीद हार कर उन्होंने अब से खदान न आने का मन बना लिया था.
आखिरी दांव पर चमकी किस्मत
Twitter
अतर सिंह के अनुसार घर लौटने का इरादा करने के बाद उन्होंने एक आखिरी बार खदान जा कर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया. इस आखिरी दांव ने ही उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें मिला 0.60 सेंट का उज्जवल किस्म का हीरा. हीरे को अतर सिंह ने हीरा कार्यालय में जमा किया है. हीरा पारखी के अनुसार जेम्स क्वालिटी का ये हीरा बहुत अनोखा है और बहुत कम देखने को मिलता है.