MP: प्यार के लिए नाजनीन बानो ने धर्म ठुकराया, नैंसी बनकर मंदसौर में दीपक से रचाई शादी

Nazneen Bano Became Nancy For Love: एमपी में नाजनीन बानो प्यार के लिए नैंसी बन गई है। इसके बाद मंदसौर स्थित मंदिर में हिंदी रीति-रिवाज से शादी रचाई है। नाजनीन एमपी के गुना की रहने वाली है।

nazeen bano became nancy
nazeen bano became nancy- नाजनीन बानो बन गई नैंसी
मंदसौर: एमपी के मंदसौर (Nazneen bano love story) में प्यार के लिए एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। गुना की नाजनीन बानो ने प्यार के लिए मजहब बदला है। युवती को दूसरे धर्म के लड़के से प्यारा था। मुस्लिम युवती ने शादी से पहले सनातन धर्म अपनाया है। इसके बाद मंदिर में शादी की है। मंदसौर में धर्म बदलकर शादी बदलने का यह पांचवां मामला है, जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है।

मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज की रहने वाली नाजनीन को टिकटॉक के जरिए दीपक से प्यार हुआ था। इसके बाद वह दीपक को फॉलो करने लगी। इसी एप के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई है। यह दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई है। इसके बाद घर के लोगों को बिना बताए दोनों छह माह पहले घर से भाग गए। दोनों शादी कर साथ में जिंदगी बिताना चाहते थे लेकिन अलग-अलग धर्म के होने से शादी नहीं कर पा रहे थे।

कुछ दिन पहले लड़के ने अपने परिवार से संपर्क किया। उसने परिजन से कहा कि नाजनीन सनातन धर्म अपनाना चाहती है। युवक के पिता ने मंदसौर के चैतन्य सिंह राजपूत से संपर्क किया। इसके बाद गुरुवार रात विधि विधान से गायत्री मंदिर में सनातन धर्म अंगीकार कर नाजनीन, नैंसी गोस्वामी बन गई । दोनों ने 7 फेरे लेकर विवाह के गठबंधन में बंध गए।

नैंसी 19 साल की है। 9वीं तक पढ़ी है। दीपक की उम्र 22 वर्ष है। वह कॉमर्स में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। इससे पहले राजस्थान से भी एक मुस्लिम युवती ने आकर मंदसौर में धर्म परिवर्तन किया था। उस शादी की भी चर्चा हो रही है। इससे पहले एक मुस्लिम शख्स ने भी मंदसौर में धर्म परिवर्तन किया था।