मध्य प्रदेश में बिना हाथ वाली बच्ची पैदा हुई है। लाखों में एक केस वाला ये मामला बड़वानी जिले का है। बच्ची स्वस्ठ है। पिता का कहना है कि बेटी लक्ष्मी का रूप है, जो भगवान ने दिया है वह स्वीकार है। हम खुश हैं और बेटी को सभी खुशी देने की कोशिश करेंगे।
2022-12-08