MP News: रीवांचल एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़ का आरोप, कांग्रेस के दो विधायकों पर केस दर्ज

Madhya Pradesh Police: पुलिस ने कहा कि यह घटना रीवांचल एक्सप्रेस में कटनी और दमोह स्टेशन की बीच हुई। विधायक सुनील सर्राफ और सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने महिला की शिकायत को गलत बताया है।

MP News

पुलिस ने मामले में क्या कहा?
सबइंस्पेक्टर ने कहा कि महिला ने शिकायत में कहा कि वह अपने आठ महीने के बच्चे के साथ ट्रेन के एच1 कोच में सो रही थीं। तभी दोनों विधायक आए और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ भोजन करने को कहा। प्रमोद अहिरवार ने कहा कि सर्राफ और कुशवाहा जोर-जोर से बात कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे। उसने अपने पति जो कि वकील हैं उनसे बात की और बाद में जबलपुर रेलवे पुलिस से संपर्क किया।

कटनी-दमोह स्टेशन के बीच हुई घटना
पुलिस ने कहा कि यह घटना रीवांचल एक्सप्रेस में कटनी और दमोह स्टेशन की बीच हुई। अहिरवार ने कहा कि लगभग एक बजे जब ट्रेन सागर स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस के एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षी शिकायत के संबंध में कोच में गए। उन्होंने बताया कि सर्राफ और कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सतना विधायक बोले- महिला की शिकायत गलत
वहीं सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को बताया कि महिला की शिकायत गलत है। उन्होंने कहा कि मैंने उसे बर्थ का इस्तेमाल जारी रखने के लिए कहा था और मैंने महिला का हाथ नहीं खींचा। कटनी से ट्रेन में सवार हुए सर्राफ ने कहा कि महिला के आरोप गलत हैं और उन्होंने मंद रोशनी में ट्रेन में रात का भोजन किया ताकि महिला परेशान न हो।