MP News : मुझे बहुत नुकसान हुआ… मंदिर से चुराए गए कीमती सामान को चोर ने माफीनामे के साथ लौटाया

MP Police : मंदिर में चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया। बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ाई गई। बारीकी से सबूत जुटाकर और पहले हुई चोरी के आरोपियों और संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया। इसी बीच आरोपी चोर माफीनामे के साथ सामान लौटा गया

कार से आया चोर, भगवान के आगे हाथ जोड़े और दान पेटी लेकर चला गया, देखिए Videoबालाघाट: आपने चोरी की घटनाओं के बारे में तो कई बार सुना होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे जिसने मंदिर से कीमती सामान चुराए। हालांकि, फिर उसे गलती का अहसास हुआ और माफीनामे के साथ सारा सामान लौटा दिया। पूरा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का है। जानकारी के मुताबिक, इस चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गए चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है।

चोर ने माफीनामे में क्या लिखा
चोर ने अपने पत्र में लिखा, ‘इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।’ बालाघाट जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर ने चांदी के नौ छत्र समेत चांदी के दस सामान और पीतल की तीन चीजें चुरा ली थीं।
चांदी के छत्र और चुराए थे दूसरे कीमती सामान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। इलाके में गश्त और बारीकी से सबूत जुटाकर और पहले हुई चोरी के आरोपियों और संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया। डाबर ने बताया कि इससे घबराकर आरोपी इस मंदिर से चुराए गए सभी छत्र आदि सामान माफीनामे के साथ लौटा गया। उसने ग्राम पंचायत के नल पर एक थैले में सब सामान रखा।

ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस थैले में रखे सामान को पानी भरने के लिए गए एक जैन परिवार के व्यक्ति ने शुक्रवार को देखा। इसकी सूचना जैन समाज के पदाधिकारियों और पुलिस विभाग को दी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चुराए गए सारे सामान को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।