MP News: मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तलैया में कूदा, डूबने से चली गई जान

उमरिया में मवेशी चराने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने तीनों लोगों पर हमला बोल दिया। एक वृद्ध उनसे बचने तलैया में कूद गया पर वह जीवित नहीं बच पाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मधुमक्खियों के हमले से बचने में एक वृद्ध की जान जाने का मामला सामने आया है। वृद्ध मवेशी चराने जंगल में गया था, तभी उस पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे बचने में वह पास की तलैया में कूद गया पर डूबने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मामला उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनघुटी के पास का है। बताया गया कि घुनघुटी से सटे पतनार खुर्द के रहने वाले बुजुर्ग माधव यादव दो साथियों के साथ गांव से सटे जंगल में मवेशी चराने गया था। मवेशी चराने के दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और तीनों लोगों पर हमला कर दिया। माधव यादव दर्द से कराहता हुए बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। तभी सामने तलैया नजर आई, जिसमें वे कूद गए। कुछ देर तो वे तलैया में रहे, पर थोड़ी देर बाद उनकी हलचल बंद हो गई। अन्य दो साथियों ने उन्हें निकाला पर उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे में जख्मी
एक अन्य मामले में शहडोल से दूध बेचकर वापस आ रहे अशोक पिता शिवप्रसाद यादव (45) निवासी पतनार खुर्द सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जाता है कि रविवार की शाम हुए इस सड़क हादसे में सीने की कई पसलियां चोटिल हुई हैं। परिजनों की मदद से घायल अशोक यादव को शहडोल स्थित आदित्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां फिलहाल इलाजरत है।