Shrimad Bhagwat Katha By Muslim Family: भिंड में श्रीमद भागवत कथा में आजाद खान यजमान बने हैं। हिंदू परिवारों के साथ मिलकर वह इलाके में कथा करवा रहे हैं। आजाद खान हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म को मानते हैं।
मौ इलाके में आयोजित की गई है श्रीमद् भागवत कथा
दरअसल, भिंड के मौ इलाके के रहने वाले आजाद खान ने मौ स्थित जागा सरकार हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है। कथा वाचन के लिए आजाद खान ने वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक सुनील कृष्ण शास्त्री को बुलाया है जो यहां प्रतिदिन कथा वाचन कर रहे हैं। साथ ही श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं।
पिछले 10 साल से हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं आजाद
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान आजाद खान ने बताया कि वह पिछले 10 साल से हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं। आजाद खान ने बताया कि हनुमानजी की पूजा शुरू करने से पहले वे शराब के नशे में डूबे रहते थे। जब से उन्होंने हनुमानजी की पूजा शुरू की तब से उनकी शराब पूरी तरह छूट गई।
नमाज और पूजा दोनों करते हैं आजाद खान
आजाद खान नमाज और पूजा दोनों करते हैं। आजाद खान ने बताया कि उन्होंने रोजे के वक्त रोजे रखे थे और ईद भी धूमधाम से मनाई। ईद की नमाज अदा करने के बाद भी श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में परिवार समेत शामिल हुए। इस कलश यात्रा में इलाके के सैकड़ों हिंदू परिवार भी शामिल हुए।
मंदिर कमेटी को बताई थी श्रीमद् भागवत कथा कराने की इच्छा
आजाद खान काफी समय से श्रीमद् भागवत कथा कराने का मन बना रहे थे। उन्होंने अपनी इच्छा जागा सरकार मंदिर कमेटी के सामने रखी। जिसके बाद सभी ने इस पर सहमति दे दी और आजाद खान मुख्य यजमान बने। जागा सरकार हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गई। कथावाचक सुनील कुमार शास्त्री ने इसे ठाकुर जी की कृपा बताया है। कथावाचक ने कहा कि आजाद खान पहले मुस्लिम नहीं है जो श्रीमद् भागवत कथा करवा रहे हैं। इससे पहले भी कई मुस्लिम परिवार श्रीमद् भागवत कथा करवा चुके हैं। कथावाचक सुनील कृष्ण शास्त्री खुद भी एक मुस्लिम परिवार के यहां पहले कथा वाचन कर चुके हैं।
हिंदू मुस्लिम एकता का दिया बड़ा संदेश
आजाद खान ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करके हिंदू मुस्लिम एकता का बड़ा संदेश दिया है। आजाद खान कहते हैं कि धर्म कुछ नहीं होता है। मानवता ही सबसे बड़ी चीज है। इसके साथ ही आजाद खान कहते हैं कि यहां बजरंगबली हैं और वहां बली साहब हैं। दोनों एक ही है।