विदिशा. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. चारों ओर इसी का शोर है. इस शोर के बीच सभी नेता बस यही कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भी हो वह चुनाव जीत जाएं. हर नेता का वोटरों को मनाने और उनका आशीर्वाद लेने का अंदाज अलग-अलग है. ऐसी ही एक तस्वीर प्रदेश के विदिशा जिले से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इस तस्वीर में एक ओर नेता वोटरों के चरणों में गिर कर विजय का आशीर्वाद मांग रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग भी उन्हें जीभर कर आशीष दे रहे हैं. लोग इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
बता दें, ये तस्वीर विदिशा की ग्राम पंचायत गुरारिया लश्करपुर की है. यहां सुशीला बाई सरपंच पद की उम्मीदवार हैं. परिजनों के साथ ये इलाके में प्रचार के लिए निकलीं थीं. इस बीच उन्होंने साष्टांग प्रणाम कर और नतमस्तक होकर पंचायत के समस्त ग्रामीणों से वोट की मांग की. इस दौरान सुशीला के पति भी पत्नी के साथ लोगों के चरणों में गिर गए. पति लोगों से कह रहे हैं- ‘तुम्हारी बहू चुनाव में खड़ी हुई है. हम सब तुम्हारी मांगे मानेंगे, सेवा होगी, सुरक्षा होगी और पढ़ाई की गारंटी भी लेते हैं. वोट हमें ही देना है.’ पति-पत्नी ने पूरे इलाके में घूम-घूमकर जनसंपर्क किया और उन्हें वोट देने की अपील की. इस दौरान सुशीला का कहना था कि हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
दूसरी ओर, जिले की देवरी ग्राम पंचायत पिपरिया कला में सरपंच और पंच पदों पर महिलाएं निर्विरोध चुन ली गई हैं. ग्रामीणों ने सहमति से उन्हें अपना नेता मान लिया है. हालांकि, अभी इन्हें निर्वाचन आयोग से प्रमाण-पत्र लेना है. बताया जाता है कि जब तक पंचायत चुनाव की मतगणना नहीं हो जाती, तब तक प्रमाण पत्र मिलना मुश्किल है. बता दें, यहां के वोटर ने फैसला किया था कि पंचायत निर्विरोध ही चुनी जाएगी. इसलिए हर पद पर केवल एक-एक फॉर्म भरा गया. इस तरह पूरी पंचायत निर्विरोध चुन ली गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से उनके गांव का विकास तेजी से होगा. शासन इस पंचायत को विकास के लिए 15 लाख रुपये अलग से देगा.