शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) शुक्रवार को शिलाई में शहीद प्रमोद नेगी के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद कश्यप के साथ पूर्व मंत्री व पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रमोद नेगी सेना के बहादुर जवान थे। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए सेना के एक ऑपरेशन में देश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है, जिसे पूरा देश हमेशा याद रखेंगा। उन्होंने कहा कि साल 2017 में सेना में भर्ती हुए प्रमोद नेगी के नाम कम समय में कई उपलब्धियां दर्ज है, जो जवान की वीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार (central government) शहीदों के परिवारजनों के प्रति हमेशा गंभीर रही है। शहीद प्रमोद नेगी के परिवार को भी हर संभव सहायता मिलेगी।
गौरतलब है कि बीते 5 मई को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें शिलाई गांव के रहने वाले प्रमोद ने शहादत पाई। शहीद प्रमोद अपने पीछे माता-पिता व एक छोटा भाई छोड़ गया। जानकारी के मुताबिक शहीद का भाई भी भारतीय सेना (Indian Army) में सेवारत है।
आतंकियों से राजौरी मुठभेड़ में शिलाई के 26 वर्षीय बेटे “प्रमोद नेगी” ने पाई शहादत
शहीद प्रमोद नेगी पैराट्रूपर था, जो 9 पैरा रेजिमेंट में 2017 में भर्ती हुआ था। तकरीबन दो साल से देश की सुरक्षा करने वाली स्पेशल फोर्स में तैनात था। ये भी जानकारी है कि नेगी को ‘रेड कार्पेट’ से भी सम्मानित किया गया था।