भोपाल. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण से पहले बारिश के साथ बयानों की जमकर बौछार हो रही है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पीसीसी चीफ कमलनाथ की उम्र को लेकर तंज कसा है
, तो जवाब में कांग्रेस ने भी गृहमंत्री को घेरने का मौका नहीं छोड़ा. भोपाल में नियमित होने वाली गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस ब्रीफिंग में जब उनसे पीसीसी चीफ कमलनाथ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रेस लगाने वाले बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो पलटवार में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की उम्र अब रेस करने की नहीं रेस्ट करने की है. कमलनाथ अगर विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ रेस लगाते तो उनके विधायक उनका साथ छोड़कर नहीं जाते.
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा हर वक्त कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नाम की माला जपते रहते हैं. वह जाति से ब्राह्मण हैं लिहाजा भगवान राम और तिरुपति बालाजी के नाम की माला जपे तो उन्हें मोक्ष मिल सकता है,
उन्हें कमलनाथ और दिग्विजय के नाम की माला जपने पर अपना नुकसान नहीं करना चाहिए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नरोत्तम मिश्रा अपने विभाग को छोड़कर बाकी सभी मुद्दों पर बोलते हैं उन्हें अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए.
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण से पहले चुनाव का प्रचार सोमवार शाम थम गया. पूरे प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता पीसीसी चीफ कमलनाथ की उम्र को लेकर तंज कसते नजर आए थे.
इसी के जवाब में रतलाम में आखिरी दिन प्रचार के दौरान सभा में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रेस लगाने का चैलेंज दिया था. इसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके बयान पर कहा कि कमलनाथ की उम्र रेस नहीं रेस्ट करने की है.