MP Weather Alert: भोपाल सहित 16 जिलों में होगी भारी बारिश, नर्मदा-पार्वती नदियां उफान पर

भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के 6 संभाग के साथ 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Bhopal News: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर के साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी गरज चमक के साथ बारिश होगी. बाकी जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में अब तक सामान्य से भी ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. अकेले राजधानी भोपाल में अब तक 806 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो गई है. यह सामान्य से 377 मिलीमीटर ज्यादा है. बीते 24 घंटों में भोपाल में 46 मिलीमीटर, नर्मदा पुरम में 69, पचमढ़ी में 51 बैतूल में 71 खजुराहो में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अधिकारी एसएन शाह के मुताबिक गुना और जबलपुर के ऊपर टर्फ बनने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.

मुश्किलें बढ़ा सकते हैं आने वाले 48 घंटे
आने वाले 48 घंटे प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. प्रदेश के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं. श्योपुर में पार्वती नदी में पानी भरने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नर्मदापुरम भी तेज धार के साथ बह रह रही है. भोपाल में बड़े तालाब का टैंक फुल होने के बाद भदभदा डैम के गेट खोले दिए गए हैं. भोपाल में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. निचली बस्तियों में भी पानी भरने की खबर है. लिंक रोड नंबर 2 पर पानी भरने से सड़कें गुम हो गईं.

हरदा में बारिश आफत बन गई. अजनाल समेत सभी नदियां उफान हैं. उफान के चलते खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है. शहर के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया. इमलीपुरा, मानपुरा, पेड़ी घाट, बंगाली कॉलोनी में पानी भर गया. 20 दिन में चौथी बार बाढ़ और जलभराव के हालात देख प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. शाजापुर में ग्रामीण रस्सी के सहारे बरसाती नाले को पार करने को हैं. बारिश के दौरान कालापीपल इलाके के देवराखेड़ी का सड़क से संपर्क कट जाता है.