श्री हरि, मल्टी विटामिन रोज एक गोली… शिवराज के ऐलान के बाद डॉक्टर ने हिंदी में लिखा दवाइयों का नाम, पर्चा वायरल

Doctor Medical Prescription In Hindi: एमपी के सतना जिले में एक डॉक्टर ने हिंदी में मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लिखना शुरू कर दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पर्चा वायरल हो गया है। उन्होंने हिंदी में दवाइयों के नाम लिखे हैं।

mp doctor
mp doctor- एमपी डॉक्टर पर्चा

सतना: एमपी में मेडिकल (mp doctor wrote medicines name in hindi) की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो गई है। हिंदी भाषा में एमबीबीएस की किताबों का विमोचन हो गया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों से हिंदी में पर्चा लिखने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि आप Rx की जगह पर श्री हरि लिखो। इसके साथ ही Crocin की जगह क्रोसिन लिखो। सीएम की अपील के बाद सतना जिले में इसकी शुरुआत हो गई। सतना जिले के कोटर पीएसची में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर ने हिंदी में दवाइयों के नाम लिखे हैं। साथ ही पर्चे पर श्री हरि लिखा है। पर्चा अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

दरअसल, एमपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने के साथ ही सतना जिले के कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सर्वेश सिंह ने मरीज का प्रिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखा है। जिले के सरकारी अस्पतालों में यह पहला प्रिस्क्रिप्शन है जो हिंदी में लिखा गया है। उन्होंने मरीज की बीमारी का नाम भी हिंदी में लिखा है। साथ ही दवाइयों की पूरी सूची हिंदी में लिखा है। एमपी में डॉ. सर्वेश ने पहली बार ऐसा किया है। अब उनका लिखा पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी पोस्टिंग का क्षेत्र भी ग्रामीण है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में मरीज को अंग्रेजी समझने में दिक्कत होती है।

हिंदी में क्यों लिखा पर्चा
डॉ. सर्वेश ने कहा कि रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लाइव कार्यक्रम देख रहा था। मुख्यमंत्री के भाषण को भी सुना। अतिथियों ने कहा कि कोशिश करें कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्चे हिंदी में लिखे जाएं। इसलिए विचार आया कि क्यों न आज से ही इसकी शुरुआत की जाए।

पीएचसी में पदस्थ डॉ. सर्वेश के मुताबिक पेट दर्द से पीड़ित रश्मि सिंह पहली पेशेंट रही जो आज पीएचसी उपचार के लिए आई थी। उनकी ओपीडी पर्ची पर हिंदी में दवाइयां लिखी गईं। मेडिकल ऑफिसर ने पूरी केस हिस्ट्री हिंदी में लिखी है। साथ ही दवाइयों को लिखने से पहले आरएक्स की जगह श्री हरि का जिक्र किया। इसके बाद दवाइयों को लिखने का सिलसिला शुरू हुआ।

डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन पर 5 किस्म की दवाइयां लिखीं वो भी सभी हिंदी में। डॉ. सर्वेश ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से वर्ष 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई की। नवम्बर 2019 में डॉ. सर्वेश की पदस्थापना कोटर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई। तब से डॉ. सर्वेश कोटर में ही सेवाएं दे रहे हैं।