Mr. India के 36 साल: दिवंगत Amrish puri नहीं Anupam kher थे ‘मोगेंबो’ के किरदार के लिए पहली पसंद

Indiatimes

‘मोगेम्बो खुश हुआ’…36 साल बाद भी ‘मिस्टर इंडिया’ का ये डायलॉग सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जीवंत हैं. अनिल कपूर और दिवंगत श्रीदेवी अभिनीत इस फिल्म का हर एक किरदार बेहद दिलचस्प था. फिर चाहे वह सिलेंडर (सतीश कौशिक) का किरदार हों, या फिर मोगेम्बो (अमरीश पुरी) की भूमिका. शेखर कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1987 में रिलीज़ हुई थी और इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी.

फिल्म की कहानी अनिल कपूर द्वारा निभाई गई अरुण के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अनाथ बच्चों के साथ रहता है. फिल्म में जब अरुण और उसके बच्चों को एक गैंगस्टर द्वारा परेशान किया जाता है तो वह अपने दिवंगत पिता की घड़ी पहनता है और गायब होकर गुंडों को सबक सिखाता है. ये तो हुई फिल्मी की कहानी की बात. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘मोगेंबो’ के किरदार के लिए अमरीश पुरी पहली पसंद नहीं थे.

‘मोगेंबो का किरदार पहले अनुपम खेर को ऑफर हुआ था

mr-india-IT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘मोगेंबो का किरदार अमरीश पुरी से पहले उन्हें ऑफर हुआ था. बाद में उनकी जगह अमरीश पुरी को इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया और वो अपने अभिनय से छा गए. इस फिल्म से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा बहुत पॉपुलर है.

बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी की मां ने ‘मिस्टर इंडिया’ के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 10 लाख फीस मांगी थी. ‘मिस्टर इंडिया’ में पेशे से पत्रकार और अरुण (अनिल कपूर) की किराएदार सीमा के रूप में नज़र आईं श्रीदेवी ने इस बात का खुलासा खुद किया था. मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वो चेन्नई में एक फिल्म की शूट‍िंग कर रही थी. इस दौरान बोनी कपूर ने उनसे संपर्क किया और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर इंड‍िया’ में उन्हें काम करने का ऑफर दिया.

श्रीदेवी की मां ने बोनी कपूर से 10 लाख रुपए फीस मांगी थी

A still of Anil Kapoor and Sridevi from Mr India song Kate nahin kat te.YouTube

जवाब में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से कहा था कि वो उनकी मां से जाकर मिलें. क्योंकि उनकी फिल्म के असाइनमेंट्स वो ही देखती थीं. इसके बाद बोनी कपूर श्रीदेवी की मां से जाकर मिले. श्रीदेवी की मां बोनी कपूर को परखना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने उनसे श्रीदेवी की फीस के रूप में 10 लाख की मांग की. बोनी कपूर भी मन बनाकर आए थे. उन्होंने बिना देरी किए हुए श्रीदेवी की मां को 11 लाख का चेक दिया और श्रीदेवी को साइन कर लिया.

फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी-बोनी कपूर करीब आए

Sridevi and Boney KapoorTOI

बाद में जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो श्रीदेवी और बोनी कपूर एक-दूसरे के करीब आए और उनका नया रिश्ता शुरू हुआ. आगे चलकर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और पति-पत्नी बनकर हमेशा के लिए एक हो गए.