MS Dhoni: आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार से चेन्नई में कैम्प लगाएगा। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान होने के साथ-साथ मेंटॉर भी हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिए शुक्रवार से एमए चिदम्बरम स्टेडियम में तैयारी शिविर की शुरुआत करेगी। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार शाम चेन्नई पहुंच गए। एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत हुआ। फैन आर्मी ढोल-नगाड़ा लेकर पहुंची थी। फूलों की बारिश से थाला का स्वागत हुआ। इस दौरान माही ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक मास्क में नजर आए, जिसमें आर्मी का प्रतीक चिन्ह भी अंकित था।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने गुरूवार को कहा, ‘सीएसके शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेगी। भारतीय टीम के सदस्य शिविर में हिस्सा लेंगे। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी शिविर का हिस्सा होंगे।’ धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।