एमएस धोनी क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में बनाएंगे दबदबा, खोल लिया खुद का प्रोडक्शन हाउस

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में दबदबा बनाना चाहते हैं. माही ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है.(CSK Instagram)

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में दबदबा बनाना चाहते हैं. माही ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. धोनी को दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वहीं, क्रिकेट के बाद अब माही फिल्मी दुनिया में अपना दबदबा बनाने को तैयार हैं. उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. यह धोनी एंटरमेंट के नाम से चलेगा.

माही के इस प्रोडक्शन हाउस में हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और मलयालम में फिल्में बनेंगी. धोनी एंटरटेनमेंट का स्वामित्व माही और उनकी पत्नी साक्षी के पास होगा. इस प्रोडक्शन हाउस के हेड के रूप में विकास हसीजा को चुना गया है. माही के प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक रोअर ऑफ़ द लायन, ब्लेज़ टू ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.

लेट्स सिनेमा ने ट्विटर पर पर दी जानकारी

ट्विटर पर लेट्स सिनेमा द्वारा धोनी के इस प्रोडक्शन हाउस की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि, ‘धोनी ने साउथ में अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट को लॉन्च किया हैं. इसमें तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में फिल्में बनेंगी.’

Lets Cinema Twitter

धोनी ने 15 अगस्त 2022 को लिया था संन्यास

एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था. माही कि अगुआई में टीम इंडिया ने तीन ट्रॉफी अपने नाम की हैं. पहले भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की. उसके बाद 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया. इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार खिताबी जीत दिलाई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती है.