Muhammad Ali: आज ही के दिन दुनिया के खूंखार बॉक्सर Sonny Liston को हराकर जीता था हैविवेट Title

Indiatimes

बॉक्सिंग के लीजेंड मोहम्मद अली के फैन्स के लिए 25 फरवरी की तारीख बेहद खास है. दरअसल, आज ही के दिन 1964 में अली ने वर्ल्ड हैविवेट चैंपियन सनी लिस्टन को हराकर अपना पहला हैवीवेट खिताब जीता था. इस मुकाबले में अली ने लिस्टन की प्रतिष्ठा को खत्म कर दिया था. मैच के 102वें सेकेंड में लिस्टन जमीन पर थे, और अली रिंग में खड़े होकर चिल्ला रहे थे. इस हार के बाद लिस्टन का खौफ पहले जैसा नहीं रहा. उनकी जगह अली ने ले ली थी.

Muhammad Ali बॉक्सिंग का लीजेंड क्यो?

अली का जन्म 17 जनवरी 1942 को लुईसविले केन्टकी में हुआ. मोहम्मद अली के बॉक्सर बनने का रास्ता तब खुला जब 12 वर्ष की उम्र में किसी ने उनके पिता द्वारा गिफ्ट किया हुआ साइकिल चुरा लिया. इस बात से नाराज अली ने एक पुलिसवाले से कहा कि वह उस चोर की धुनाई करना चाहते हैं. उस पुलिस वाले का नाम था जो मार्टिन, जोकि एक बॉक्सिंग ट्रेनर था, उसने युवा अली को अपने अंडर में ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया.

हैवीवेट चैम्पियन Muhammad Ali कौन?

बचपन में मोहम्मद अली दूसरे बच्चों की तरह स्कूल बस से स्कूल न जाकर बस से रेस लगाकर स्कूल जाया करते थे. 3 बार हैवीवेट चैंपियन का ख़िताब जीतने वाले, और कई दिग्गजों को रिंग में धूल चटाने वाले मोहम्मद अली को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था. वो फ्लाईट से इतना डरते थे कि जब वह 1960 के ओलंपिक में रोम जाने के लिए प्लेन में बैठे तो उन्होंने एयर होस्टेस से उन्हें पैराशूट पहनाने का निवेदन किया था.

दुनिया का एक खूंखार बॉक्सर मोहम्मद अली

भले ही अली अब हमारे बीच ना रहे हों लेकिन जब जब बॉक्सिंग का जिक्र किया जायेगा तब तब मोहम्मद अली जीवित हो उठेंगे. खेल इतिहास में दुनिया का सबसे बड़े हेवी वेट मुक्केबाज में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज है.