Muhammed Awal Mustapha: दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति, 6 साल की उम्र में ख़रीद लिया था बंग्ला

world youngest billionaire kid mompha junior

एक 9 साल के बच्चे के पास क्या होगा? कपड़े, क्रिकेट किट, वीडियो गेम्स, खिलौने, किताबें, कलरिंग बुक आदि! दुनिया में एक ऐसा भी 9 साल का बच्चा है जिसके पास बंग्ला, गाड़ी, जेट सबकुछ है!

दुनिया के सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा

नाइजीरिया के मोहम्मद अवल मुस्तफ़ा (Muhammed Awal Mustapha) दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति है. इंस्टाग्राम पर @momphajnr नाम से इस बच्चे के अकाउंट को देखकर बड़े से बड़े रईस भी चक्कर खा जाएंगे!

अवल मुस्तफ़ा के पास एक से एक महंगी गाड़ियां, प्राइवेट जेट है. यही नहीं, सिर्फ़ 6 साल की उम्र में उसके पास अपना बंग्ला था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवल मुस्तफ़ा नाइजीरिया के रईस सेलेब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफ़ा का बेटा है. इस बच्चे के इंस्टाग्राम पर 30 हज़ार से ज़्यादा फ़ोलोअर्स हैं. 2018 में मोम्फ़ा सीनियर ने मोम्फ़ा जुनियर को उसके 6ठे जन्मदिन पर एक घर गिफ़्ट किया.

अवल मुस्तफ़ा के इंस्टाग्राम पर नज़र डालें तो हर पोस्ट से सिर्फ़ अमीरी झलकती है.

 

मुस्तफ़ा की उम्र में हम गिल्ली, कंचे को लेकर लड़ते थे और ये ‘अपने घर’ में ऐश की ज़िन्दगी बिता रहा है. तस्वीरें देखकर आपकी क्या राय है?