मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में एकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं स्पोर्ट्स टीम ऑनर्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी नबंर 1 पर हैं। मुकेश अंबानी आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन के ऑनर है। इस टीम के साथ उन्होंने नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ल है।
मुकेश अंबानी ने जीता नंबर 1 का खिताब
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक होने के साथ-साथ आईपीएल (IPL Team) मुंबई इंडियंस (Mumbani Indians) के मालिक भी है। फोर्ब्स के वर्ल्ड रिचेस्ट स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 की लिस्ट में नंबर 1 पायदान पर पहुंच गए हैं। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के ऑनर मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर के साथ स्पोर्ट्स टीम ऑनर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
अंबानी के पीछे अमेरिकी के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के ऑनर स्टीव बाल्मर दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 80.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर अमेरिका के डेनवर ब्रोंकोस टीम के ऑनर रोब वाल्टन हैं, उसके पास 57.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। इस लिस्ट में फ्रांस की स्टेड रेनैस एफसी टीम के ऑनर फ्रेंकोइस पिनाउल्ट चौथे नंबर पर हैं, उनके पास 40.1 अरब डॉलर की संपत्ति है। इनके अलावा टॉप 10 में ऑस्ट्रिया के मार्क मेट्सचुट्ज़ हैं, उनके पास न्यूयॉर्क रेड बुल्स, रेड बुल रेसिंग टीम है। इसके अलावा जेम्स रैटक्लिफ, जापान के मासायोशी पुत्र (फुकुओका सॉफ्टबैंक हॉक्स), अमेरिका के कैरोलिना पैंथर्स, शार्लोट एफसी टीम के मालिक डेविड टेपर, अमेरिका के क्लीवलैंड कैवलियर्स |टीम के ऑनर डेनियल गिल्बर्ट है। इस टीम में अमेरिका के स्टीव कोहेन 10वें नंबर पर हैं। उनके पास न्यूयॉर्क मेट्स की टीम है।