नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की झोली में एक और कंपनी गिरने वाली है। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) जर्मनी की रिटेल कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी (Metro Cash and Carry) के भारतीय कारोबार को 50 करोड़ यूरो (4,060 करोड़ रुपये) में खरीद सकती है। सूत्रों ने मुताबिक इस डील में कंपनी के 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, जमीन और मेट्रो कैश एंड कैरी के मालिकाना हक वाली अन्य संपत्तियां शामिल हैं। रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है और इस डील से उसे बी2बी श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
2022-11-08