Reliance News: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप एफएमसीजी सेक्टर में उतर रहा है। इसकी शुरुआत गुजरात से हुई है लेकिन इसे पूरे देश में लॉन्च करने की योजना है। इस सेक्टर में रिलायंस का सीधा मुकाबला आईटीसी, टाटा, अडानी और बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स से है।
नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में उतरने की घोषणा की है। ग्रुप इंडिपेंडेंस (Independence) ब्रांड के तहत रोजाना इस्तेमाल वाला अनाज, प्रोसेस्ड फूड आइटम्स और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं उतारने जा रहा है। इस सेक्टर में रिलायंस का मुकाबला आईटीसी (ITC), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) जैसी दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों से होगा। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने पिछले सप्ताह गुजरात में अपने एफएमसीजी ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ को पेश किया था। कंपनी ने इस ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने की योजना बनाई है।
इस ब्रांड को देश की प्रमुख खुदरा फर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की सहयोगी कंपनी एवं एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) द्वारा पेश किया गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि ‘इंडिपेंडेंस’ ब्रांड के तहत कई श्रेणियों के उत्पादों की एक सीरीज पेश की जाएगी। इसमें रोजाना इस्तेमाल वाला अनाज, प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा, ‘रिलायंस को खाद्य तेल, अनाज और दालों में अडानी विल्मर के साथ मुकाबला करना होगा। इसी तरह बिस्कुट, खाद्य तेल, आटा खंड में पतंजलि फूड्स के साथ, बिस्कुट में पारले और ब्रिटानिया के साथ, दालों, पानी और मसालों में टाटा कंज्यूमर के साथ और आटा, बिस्कुट खंड में आईटीसी के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी।’
कहां मिलेगा सामान
इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत उत्पाद फिलहाल जियो मार्ट ऐप (Jiomart App) और रिलायंस रिटेल स्टोर (Reliance Retail Store) में मिलेंगे। आने वाले महीनों में इनके वितरण को किराने की दुकानों तक बढ़ाने की योजना है। नोमुरा ने कहा कि आरआरवीएल के पास पहले से ही निजी ब्रांडों की एक श्रृंखला है, लेकिन आरसीपीएल एक नई एफएमसीजी कंपनी है। नोमुरा ने कहा, ‘आरआरवीएल के तहत निजी ब्रांड होने के बावजूद एक नई कंपनी बनाकर ब्रांड की पेशकश को हम रिलायंस द्वारा अपने वितरण नेटवर्क के बाहर एफएमसीजी क्षेत्र में पूरी तरह से उतरने की दिशा में पहला कदम मानते हैं।’ आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आमसभा (RIL AGM) के दौरान अपना एफएमसीजी कारोबार शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह ब्रांड पेशकश की गई है।