राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी गोरा ने 31वीं नेशनल चैंपियनशिप में कोहराम मचाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह देश के इकलौते वुशु खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 10 गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने पहला गोल्ड 2014 में अपने नाम किया था।
नई दिल्ली: पुलिस को अपराधियों पर दबंगई दिखाते हुए तो खूब देखा होगा आपने, लेकिन यह इंस्पेक्टर जरा हटके है। यह मैदान में अपने मुक्कों से विरोधी को चित कर देता है। दबंगई ऐसी कि क्या मजाल कोई रिंग में पटकनी दे सके। नाम है मुकेश चौधरी गोरा। यह सिर्फ नाम नहीं है, बल्कि मेडल जीतने की मशीन हैं। मार्शल आर्ट्स के सबसे खतरनाक फॉर्म वुशु में उन्होंने बुधवार को 10वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर मुकेश ने श्रीनगर में आयोजित 31वीं नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक जीता। यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक श्रीनगर में आयोजित किया गया। जब भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा रही थी तो मुकेश अपनी बाउट लड़ रहे थे।
एक बार फिर उनकी दबंगई चली और लगातार 10वीं बार गोल्ड मेडल जीता। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय वुशु खिलाड़ी बने। राजस्थान के अलवर में मुकेश की पोस्टिंग है, लेकिन स्पोर्ट्स की वह से जयपुर ही रहते हैं। मुकेश ने पहला गोल्ड मेडल 2014 में जीता था। उसके बाद से वह लगातार 10 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं।
मुकेश 75 किलाग्राम भारवर्ग में खेलते हैं। इससे पहले उन्होंने 36वें नेशनल गेम्स में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था। यहां भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें राजस्थान राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया गया था।