मध्यप्रदेश से एक युवक साइकिल उठा कर , घर में बिना बताए देश को पर्यावरण बचाओ और योग अपनाओ का संदेश देने के लिए निकल पड़ा है। इस युवक में देश के लिए इतना जज़्बा है कि वह पांच राज्यों से गुजर कर 2500 किलोमीटर का सफर तह कर हिमाचल पहुंचे है। जिसे खाने पीने की कोई चिंता नहीं है। अगर कोई खाना कोई खिला दे तो खा लेते हैं वरना पानी पी कर गुजारा कर लेते हैं। साइकिल पर अपना बिछौना रखा हुआ है जहां शरीर थक जाता है वहां बिछौना बिछा कर रात काट लेते हैं। आप को जान कर हैरानी होगी कि कोई इस यात्रा में उनके रास्ते की बाधा न बने इसके लिए उन्होंने अपने पास कोई मोबाइल भी नहीं रखा है। बस एक ही लक्ष्य है कि लोगों को पर्यावरण स्वच्छता और योग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग भी उनसे प्रभावित हो कर उनके बताए रास्ते को अपनाते हैं तो वह अपने लक्ष्य में सफल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में स्वतंत्रता से ज़्यादा स्वच्छता बेहद आवश्यक है। यही संदेश वह देश वासियों को दे रहे हैं।
मुकेश सैन ने कहा कि वह हिमाचल आ कर बेहद खुश है क्योंकि यहाँ स्वच्छता और हरियाली बेहद अधिक है। यहाँ सार्वजनिक शौचालय जगह जगह बने है और सभी शौचालय बेहद साफ़ है। उन्होंने कहा कि आज के युवा आधुनिकता की दौड़ में अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे है। योग के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। बस यही वजह है कि वह युवाओं को जागरूक करने के लिए अपने इस अभियान पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली को स्वच्छता और योग से जोड़ना चाहिए ताकि युवाओं को बच्चपन इन विषयों की जानकारी मिल सके। उन्होने बताया कि उनके परिवार को तीन माह तक उनके इस मिशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन खबरों के माध्यम से उन्हें पता चला है और आज वह भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
2021-12-07