मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर.
दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में में भर्ती हैं. अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव से उनके सेहत को लेकर बातचीत की. मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा,’मैं कामना करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएं. मैं उनसे मिल कर आया हूं. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी यहां भर्ती हैं. मैंने उनसे भी मुलाकात की है.
मालूम हो कि मुलायम सिंह की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब है. रविवार को उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी. फिर मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था.
रविवार को बिगड़ गई थी तबियत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की हालत देखकर पहले से उनका इलाज कर रहे लखनऊ के डॉक्टरों को मेदांता अस्पताल बुलाया गया था. इसके साथ ही एम्स दिल्ली के भी एक्सपर्ट मेदांता गुरुग्राम पहुंचे थे. इस दौरान पहले से मुलायम सिंह का इलाज करें डॉक्टरों ने उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी शेयर की थी.
अबू आजमी ने भी की थी मुलाकात
सपा महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी ने भी मेदांता पहुंचकर नेताजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. उन्होंने कहा था कि नेताजी की हालत स्थिर है, लेकिन वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. ऐसे में अभी कुछ भी स्पष्ट कर पाना जल्दबाजी होगी, लिहाजा लोग दुआ करें. नेताजी छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से बहुत स्नेह रखते हैं. इसलिए उन्हें देखने के लिए भीड़ जुट रही है. वह जल्द ही ठीक हो कर वापस पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे.