समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्री रहे शतरुद्र प्रकाश ने इस पूरे घटनाक्रम को याद करते हुए बताया कि देवरिया के रामकोला के गन्ना मिल में किसान आंदोलन में चली गोली चली थी. इसके बाद 23 सितम्बर 1992 को मुलायम सिंह यादव ने रामकोला जाने का ऐलान किया था. तत्कालीन कल्याण सिंह की सरकार ने वहां किसी भी नेता के जाने पर रोक लगा रखी थी. इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव वहां किसानों के मिलने जा रहे थे. लेकिन एक दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव को आजमगढ़ जिले के हर्षनगर में गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उन्हें वाराणसी की सेंट्रल जेल में लाया गया.
इसलिए रखा समाजवादी पार्टी नाम
2022-10-10