2002 को जब पहली बार बीएसई पर कामा होल्डिंग्स के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ था.
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) से पैसा कमाने के लिए धैर्य की बहुत जरूरत होती है. यहां पैसा शेयर खरीदने और बेचने में नहीं बनता, बल्कि इंतजार करने में बनता है. लॉन्ग टर्म में बहुत से स्टॉक्स ने निवेशकों को इतना ज्यादा रिटर्न दिया है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. केवल 20 साल में ही निवेशकों के वारे-न्यारे करने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में कामा होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर का नाम भी शामिल है. पिछले 20 वर्षों में इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) की कीमत में 84,000% का उछाल आया है.
19 जुलाई 2002 को जब पहली बार बीएसई पर कामा होल्डिंग्स के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी कीमत महज 15.50 रुपये थी. तब से अब तक इसके शेयरों के भाव में करीब 84,414 फीसदी का इजाफा हुआ है और 20 अक्टूबर, 2022 को बीएसई पर यह शेयर 13,099.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज शुक्रवार, 21 अक्टूबर को कामा होल्डिंग्स के शेयर इंट्राडे में 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 13,108 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
निवेशकों को दिया खूब मुनाफा
कामा होल्डिंग्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. 20 साल में जहां इसने 84,414 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं पांच साल में निवेशकों को यह स्टॉक 379 फीसदी रिटर्न दे चुका है. आज से पांच साल पहले इसकी कीमत 2732.85 रुपये थी. आज यह बढ़कर 13,108 रुपये हो चुकी है. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में 24.94 फीसदी का इजाफा हुआ है. वर्ष 2022 में अब तक यह शेयर करीब 23 फीसदी चढ़ चुका है. कामा होल्डिंग्स के शेयर की कीमत पिछले 6 महीने में 15 फीसदी उछल चुकी है. पिछले 1 महीने में इस इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 1.42 फीसदी बढ़ा है.
12 हजार लगाने वाला बना करोड़पति
कामा होल्डिंग्स के शेयर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. 20 साल पहले जिस निवेशक ने इस शेयर में 12 हजार रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बरकरार रखा है, वो आज करोड़पति है. आज उसके 12 हजार रुपये की वैल्यू 1 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने जुलाई 2002 में कामा होल्डिंग्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए थे तो आज उसका निवेश 8 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया है.