Multibagger Stock: इंडस्ट्रियल सेक्टर की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न, ₹1 लाख को बनाया 87 लाख

Infrastructure इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक जाना माना नाम है.

Infrastructure इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक जाना माना नाम है.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में लंबे समय से अस्थिरता जारी है. बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच भी कुछ शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं. तमाम ऐसे स्टॉक्स में Sunedison Infrastructure भी एक ऐसा ही शेयर है जिसने पिछले 5 साल में अपने शेयरहोल्डरों को जोरदार मुनाफा दिया है.

यह भारत में सोलर सिस्टम की एक लीडिंग कंपनी है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 223.87 करोड़ रुपये की है. Sunedison Infrastructure ने अपने इन्वेस्टरों को शानदार रिटर्न दिया है.

कल बीएसई पर 52 वीक के हाई पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो बीएसई पर यह कल यानी शुक्रवार को 498.60 रुपये के अपने 52 वीक के हाई पर बंद हुआ था. कल इस स्टॉक में 4.99 फीसदी की तेजी भी देखने को मिली थी. शुक्रवार को कारोबार के दौरान इस स्टॉक का वॉल्यूम 608 शेयरों का था जो इसके 20 दिन के 680 शेयर के औसत वॉल्यूम से कम था. बता दें पिछले 5 साल में यह शेयर जोरदार तेजी दिखाता नजर आ रहा है. 20 मार्च 2019 को यह शेयर 5.82 रुपये पर क्लोज हुआ था.

20 साल से ज्यादा का है अनुभव
बता दें कि कंपनी को सोलार सिस्टम की डिजाइनिंग, इंप्लीमेंटेशन, इंस्टॉलमेंट का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. Infrastructure इंडस्ट्रियल सेक्टर में एक जाना माना नाम है.

5 साल में 1 लाख बने 85.67 लाख रुपये
वर्तमान मार्केट भाव से तुलना करें तो इस अवधि से इस शेयर में 8,467.01 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि सालाना आधार पर इसमें 150.99 फीसदी की ग्रोथ दिखी है. ऐसे में अगर किसी ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह स्टॉक आज उन्हें 85.67 लाख रुपये दे रहा होता.

पिछले 1 साल में दिया 850.62 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
पिछले 1 साल के इस स्टॉक की कीमत पर नजर डालें तो 24 सितंबर 2021 को इस शेयर का भाव 52.24 रुपये पर नजर आ रहा था. वर्तमान भाव से तुलना करें तो 1 साल में इस स्टॉक ने 850.62 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होता तो आज उसकी कीमत बढ़कर 9.50 लाख रुपये हो गई होती.

इस साल में कंपनी के शेयरों का हाल
इस साल अब तक के इस शेयर की कीमत पर नजर डालें तो 3 जनवरी 2022 को यह शेयर 184.20 रुपये पर नजर आ रहा था. वर्तमान भाव से इसकी तुलना करें तो अब इस शेयर ने 170.68 फीसदी का रिटर्न दया है. जबकि 2022 में अब तक सेसेंक्स में 1.83 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में अगर किसी ने इस साल की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उन्हें 2.70 लाख रुपये मिल रहे होते. बता दें कि पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक में 51.76 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले महीने में इसमें 39.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पिछले 5 कारोबारी दिनों में यह शेयर 21.68 फीसदी भागा है