और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर जांच जारी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए बुधवार को एक टीम दिल्ली भेजी. क्राइम ब्रांच के साथ-साथ बांद्रा पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को बांद्रा में जो पत्र मिला था, उसमें लिखा था,”सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसेवाला होगा जी.बी. एल.बी….” यहां एल.बी. से गैंगस्टर गोल्डी बरार और एल.बी. से लॉरेंस बिश्नोई होने का शक है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि एक सीनियर अधिकारी का कहना है, “हमें विश्वास नहीं है कि गैंगस्टरों द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया था, लेकिन हम किसी भी संभावना को अनदेखा नहीं करना चाहते हैं. इसलिए हमने बिश्नोई से पूछताछ के लिए एक टीम दिल्ली भेजी है, जो दिल्ली पुलिस की हिरासत में है.” दिल्ली पुलिस ने कई गैंगस्टर्स गिरोहों को हथियार सप्लाई करने के एक मामले में बिश्नोई को हिरासत में लिया है.
एक अधिकारी ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम के साथ बिश्नोई से पूछताछ की उम्मीद कर रहे हैं. बिश्नोई का नाम सबसे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में सामने आया था, जिसकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब पुलिस ने कहा कि हत्या बिश्नोई और उसके कनाडा स्थित साथी गोल्डी बरारा के इशारे पर की गई थी.
सलमान खान ने दर्ज करवाया बयान
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सलमान और सलीम खान के बयान दर्ज किए हैं. बांद्रा में सलमान के घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी है. पुलिस ने सलीम खान के दो बॉडीगार्ड के बयान भी लिए. सलमान ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हाल के दिनों में उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है और न ही किसी ने उन्हें धमकी भरे कॉल या मैसेज किए हैं.