WPL 2023: आईपीएल की तर्ज पर बना महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। वह एक के बाद एक लगातार मैच जीत रही है।
मुंबई इंडियंस ने गुजरात को दिया 163 रन का लक्ष्य
गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बोर्ड पर लगा दिए। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महज 30 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 44 तो नेट साइवर ब्रंट ने भी 36 रन बनाए। इसके अलावा जायंट्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज एश्ले गार्डनर रहीं जिन्होनें चार ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं किम गार्थ, स्नेह राणा और तनूजा कंवर को भी 1-1 सफलता मिली।
एमआई ने गुजरात को 107 रन पर किया सीमित
गुजरात जायंट्स जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो मुंबई के गेंदबाजों ने पहले ओवर की पहली गेंद से ही सोफिया डंकले का विकेट लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। उसके बाद एक के बाद एक गुजरात के विकेट गिरते गए। ऐसे में जायंट्स 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बोर्ड पर लगा पाई जिसके चलते मुंबई 55 रन के बड़े मार्जिन से यह मुकाबला जीत गया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन हरलीन देओल ने बनाए। वहीं मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रही। बहरहाल, हेली मैथ्यूज ने भी 3 विकेट झटके जबकि एमेलिया केर को 2 तो इस्सी वोंग को भी 1 सफलता मिली।