Mumbai News: चक्कर खाकर पांचवी मंजिल से गिरी, 30 मिनट तक झूलती रही… आखिरकार बच गई जान

रजिया खान नाम की युवती को चक्कर आ रहे थे और वह अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गईं। पड़ोसियों की मदद से उन्हें दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया। रजिया ने बताया कि उन्हें ऊंचाई से डर लगता है।

 
girl fell from apartment
मुंबई: मुंबई में अपार्टमेंट की पांचवी फ्लोर से गिरी एक युवती सुरक्षित बच गई। युवती चौथी फ्लोर की ग्रिल पकड़कर आधे घंटे तक झूलती रही। इस दौरान उसके परिवार और पड़ोसी फ्लैट के लोग उसे पकड़े रहे। आधे घंटे बाद दमकल कर्मियों ने युवती को सुरक्षित नीचे उतारा।

घटना मुंबई के नालासोपारा इलाके की है। रजिया खान नाम की युवती को चक्कर आ रहे थे। वह नालासोपारा (वेस्ट) स्थित रिलायबल अपार्टमेंट में अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी थी। चक्कर आने के चलते वह बालकनी से गिर गई जिसमें ग्रिल नहीं लगी थी।

युवती को बचाने के लिए आगे आए पड़ोसी
हालांकि रजिया ने किसी तरह चौथे फ्लोर की बालकनी पकड़ ली। चिल्लाने पर परिवार और आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। दूसरी बिल्डिंग के लोग भी आकर युवती को बचाने में लग गए। चौथे फ्लोर के लोग युवती का हाथ पकड़े रहे। उन्होंने तुरंत वसई विरार म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (वीवीएमसी) फायर ब्रिगेड से संपर्क किया।

बालकनी में ग्रिल लगाने का आदेश
श्रीपृष्ठ फायर स्टेशन से चार दमकल कर्मी इमारत में पहुंचे और युवती को सुरक्षित नीचे उतारा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कि बिल्डिंग के लोगों ने युवती को रस्सी से बांधे ताकि वह गिरने न पाए। युवती ने बताया कि उसे ऊंचाई से डर लहता है। पुलिस ने बालकनी को ग्रिल करने का आदेश दिया।