महिला बनाती है 20 व्यंजन
ये कहानी है एक महिला एक स्ट्रीट वेंडर की जो एक दिन में लगभग 20 व्यंजन तैयार कर उन्हें कम कीमत पर बेचती हैं. उन्होंने अपने हर व्यंजन की कीमत काफी कम रखी है जिससे कि हर कोई खाने का खर्च उठा सके. जब से उनकी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है तब से लोग उनके इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं.
खाने का दाम है सिर्फ 30 रुपये
इंस्टाग्राम ब्लॉगर @spoonsomumbai द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने ठेला गाड़ी पर खाने की सामग्री लिए है. उसके पास खाने से भरे अलग-अलग कंटेनर हैं. इस महिला के ठेला गाड़ी पर चावल, दाल, कढ़ी, सब्जी, रोटी, बिरयानी और मांसहारी व्यंजन जैसा कुछ दिख रहा है. साथ ही उसने लस्सी से भरे कंटेनर भी रखे हैं. महिला एक व्हाइटबोर्ड पर मेनू भी लिखती है ताकि उसके ग्राहक उस मेनू के अनुसार ऑर्डर कर सकें.
लोग कर रहे हैं पसंद
@spoonsofmumbai के अनुसार, महिला का नाम शीतल है. वह हर दिन 20 व्यंजन बनाती हैं और मेनू हर दिन बदलता है. उनके खाने की कीमत 30 रुपये से भी कम है. ब्लॉगर ने बताया है कि यह महिला मुंबई, विले पार्ले वेस्ट, अम्बे स्नैक्स कॉर्नर में शिव सागर के सामने अपने खाने की गाड़ी लगाती है.
वीडियो शेयर होने के बाद इसे 450K से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इसे 32,367 लाइक्स मिले हैं. साथ ही साथ लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर महिला के काम की सराहना कर रहे हैं.