राज ठाकरे की चेतावनी के बाद, पुलिस की मौजूदगी में मुंबई की ‘रहस्यमयी दरगाह’ पर चला बुलडोजर

बुधवार को गुड़ी पड़वा कार्यकर्म को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अरब सागर में माहिम के तट से कुछ मीटर दूर बन रही एक दरगाह का मुद्दा उठाया. राज ठाकरे ने अपने संबोधन में राज्य सरकार, मुंबई पुलिस और निकाय प्रशासन का ध्यान खींचते हुए ये धमकी तक दे डाली कि अगर इस दरगाह को एक महीने के भीतर नहीं गिरा गया, तो मनसे उसी स्थान पर जाकर गणपति मंदिर बना देगी.

तोड़ दी गई ‘दरगाह’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज ठाकरे द्वारा दिए गए अल्टिमेटम के बाद समुंदर के किनारे बनाई गई दरगाह को तोड़ दिया गया है. आदेश रेजिडेंट कलेक्टर मुंबई द्वारा आदेश दिए जाने के बाद 6 अफसरों टीम 23 मार्च को सुबह 8 बजे दरगाह पर पहुंच गई थी. उनके साथ भारी तादात में पुलिस बल, कई मजदूर और 1 जेसीबी मशीन भी मौके पर मौजूद रही. इसके साथ ही कलेक्टर और डीसीपी भी मौके पर पहुंचे.

राज ठाकरे ने उठाया था दरगाह का मुद्दा

राज ठाकरे ने अपने संबोधन के दौरान एक क्लिप चलाते हुए ये दावा किया कि मुंबई में माहिम तट पर एक ‘अवैध दरगाह’ बन गई है. राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘यह किसकी दरगाह है? क्या यह मछली की है? यह दो साल पहले नहीं थी. एक और ‘हाजी अली दरगाह’.. और इस बारे में बात करने वाला कोई नहीं है? अगर अवैध निर्माण को तुरंत नहीं गिराया गया, तो हम उसी स्थान पर एक विशाल गणपति मंदिर का निर्माण करेंगे.’

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को मनसे के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया था. जिसमें कहा गया कि दिन के उजाले में समुद्र के बीच में एक ‘नया हाजी अली’ तैयार किया जा रहा था. लेकिन पुलिस और नगर पालिका को इसकी भनक तक नहीं लगी. ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में बुधवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

राज ठाकरे ने मुसलमानों से किया सवाल

ड्रोन से शूट की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से टापू जैसी इस जगह पर कुछ लोग समुद्र की पानी से गुजरते हुए और और प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. इसी जगह को राज ठाकरे ने अपने दावे में ‘दरगाह’ बताया है. अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं देश के संविधान के पालन करने वाले मुसलमानों से पूछना चाहता हूं. क्या आप इसकी निंदा करते हैं? मैं किसी को झुकाना नहीं चाहता लेकिन जब जरूरत होगी तो मुझे यह करना होगा.’ राज ठाकरे ने कहा कि ‘अवैध दरगाह’ माहिम में मखदूम बाबा की दरगाह के पास है.