स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो दिल्ली में कैंसिल कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि लोग अब पहले से काफी अधिक सेंसिटिव हो गए हैं। उन्होंने कहा- मेरे एक शो से 30-40 लोगों का घर चलता है, पैसे मेरी प्रायॉरिटी नहीं हैं।
इन दिनों स्टैंडअप कॉमेडी शो को लेकर लोगों में खास दीवानगी है। लोग ऐसे शोज़ सोशल मीडिया पर, टीवी पर और यहां तक कि अपने घरों में रखे जा रहे छोटे-बड़े फंक्शन में रखना पसंद करते हैं। हालांकि, अब इन स्टैंडअप कॉमेडियंस को फूंक-फूंक कर कदम रखने की सख्त जरूरत है क्योंकि हंसी-मजाक के नाम पर आप अपने दर्शकों के सामने कुछ भी नहीं परोस सकते हैं। कंगना रनौत के रिऐलिटी शो ‘लॉक अप’ के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी को लेकर चर्चा है कि वह ‘बिग बॉस 16’ का भी हिस्सा बन सकते हैं। स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर मुनव्वर पर हिन्दू धर्म का मजाक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा और फिर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। मुनव्वर ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकारा है कि हालात सामने ऐसे हो गए कि उन्हें आत्महत्या तक के खयाल आने लगे थे। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मुनव्वर ने कहा कि लोग अब पहले से काफी अधिक सेंसिटिव हो गए हैं क्योंकि इससे ऑडियंस को भी असर पड़ता है।
मुनव्वर फारूकी ने बताया- आत्महत्या के आने लगे थे खयाल
हाल ही में मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में एक कार्यक्रम होना था जिसके लिए उन्हें परमिशन नहीं दी गई। दरअसल धआर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपों से जुड़े फारूकी के पिछले मामलों को देखते हुए ही उन्हें इस शो के लिए परमिशन नहीं दी गई। मुनव्वर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले इन आरोपों से वह काफी परेशान हैं। बार-बार शोज़ कैंसिल और काम ना मिलने की वजह से परेशान मुनव्वर के मन में आत्महत्या तक का खयाल आने लगा था।
‘मेरे एक शो से 30-40 लोगों का घर चलता था’
उन्होंने कहा, ‘अगर आपका काम रुक जाए तो दुख होता है। पता है क्यों? मेरे एक शो से 30-40 लोगों का घर चलता था। इनमें से कोई ड्राइवर है, कोई लाइटमैन है, कोई बाउंसर है तो कोई सिक्यॉरिटी गार्ड। मेरे पास काफी टैलेंट है। मैं 30 हजार हर महीने के कमा सकता हूं, जो घर चलाने के लिए काफी है। मैं कम्यूटर के सामने बैठूं तो ग्रीटिंग्स कार्ड बनाकर मैं जितना चाहे उतना कमा लूंगा। पैसे मेरी प्रायॉरिटी नहीं हैं, पहली प्रायॉरिटी लोगों का प्यार पाना है।’
‘मेरा पिया घर राम जी’ गाने को लेकर किया था मजाक
कई बार कलाकार जाने-अनजाने में कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचता है और मुनव्वर फारूकी भी ऐसी गलती कर चुके हैं। मुनव्वर ने साल 2021 में एक इवेंट में ‘मेरा पिया घर राम जी’ गाने को लेकर कुछ ऐसा मजाक किया कि लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इस इवेंट के दौरान उनपर साम्प्रदायिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा। उन्हें महीने भर से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद से मुनव्वर को लगातार लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। मुनव्वर के सामने हालात ऐसे हो गए थे कि उन्हें लगने लगा था कि बस इस स्टैंडअप कॉमेडी को वह हमेशा के लिए टाटा बाय बाय कर दें।
कहा- फारूकी धार्मिक भावनाओं को आदतन आहत करते हैं
मुनव्वर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। इस मामले में उन्हें जेल की भी सजा हुई। उनपर आरोप लगे थे फारूकी धार्मिक भावनाओं को आदतन आहत करते हैं। कोर्ट ने उनकी जमानत यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की धार्मिक भावना को भड़काने वाली बातें नहीं की जा सकती हैं। कोर्ट की तरफ से यह भी कहा गया कि देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के विरुद्ध बातें ना करे।
मुनव्वर ने कहा- मैंने खुद का ही नुकसान कर लिया
दिल्ली में शो कैंसिल होने के बाद मुनव्वर ने इंटरव्यू में अपना हाल बयां करते हुए कहा कि उनपर लगे ये आरोप साल भर पुराने हैं, लेकिन ये सब आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहे। मुनव्वर ने इसी दौरान ये भी कहा कि कई बार उन्हें आत्महत्या का भी खयाल आया। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा- मैंने खुद का ही नुकसान कर लिया, मैं खुद से ही इतना नाराज हूं कि खुद के साथ कुछ कर लूं। मुनव्वरcg खुद को कसूरवार मानते हुए सोचते थे कि चलो मैं खुद को ही खत्म कर लूं। फिर उन्हें लगता कि इस तरह से मौत पाकर उन्हें जहन्नुम में नहीं जाना।
हर सुबह लगता है इस बात से डर
मुनव्वर इस दौरान खुद को हिम्मत देते रहे। मौत का खयाल आता लेकिन फिर लगता कि ये गलत है, फिर लगता कि थोड़ा और बढ़ो सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद मुन्नवर ने अपने अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली क्योंकि फिर किसी से कोई उम्मीद नहीं रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे ही उन्हें कभी ज्यादा प्यार मिल जाता है तो उन्हें खने का डर भी लगने लगता है। अब हर सुबह उन्हें यही डर रहता है कि उनकी कौन सी बात पर नया विवाद होगा, किस बात पर भूचाल आएगा।
मुनव्वर ने कहा- मेरे ऊपर वो केस अभी भी चल रहे हैं
मुनव्वर के खिलाफ 2021 में दर्ज केस से वह आज भी बरी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जेल की सजा काटकर आया हूं, मेरे ऊपर वो केस अभी भी चल रहे हैं। मैं फंसा हुआ हूं और सिर पर तलवार लटक रही है। फिर भी मेरे शोज़ कैंसिल हो रहे हैं और काम छीना जा रहा है।’
स्टैंडअप कॉमेडियन को पीटा और उन्हें थाने ले गए
इंदौर में भी नए साल पर आयोजित एक शो के बारे में जब हिन्दू संगठन के नेताओं को पता लगा तो वे भी टिकट लेकर शो देखने पहुंचे थे। शो शुरू होते ही उन्होंने शहर के आराध्य देव को लेकर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद हिन्दु संगठन से जुड़े लोगों ने मुनव्वर सहित वहां मौजूद सभी स्टैंडअप कॉमेडियन को पीटा और उन्हें थाने ले गए। इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था।
हिंदू देवी-देवताओं तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी का आरोप
मुनव्वर के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया गया था कि फारूकी ने इंदौर में हुए एक हास्य कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
अपने नए गाने में बताया है अपना दर्द
मुनव्वर कुछ समय पहले नए गाने ‘ख्वाब’ में नजर आए थे, जिसे उन्होंने खुद लिखा, कम्पोज किया और गाया भी था। इस गाने में उन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभवों के बारे में बताया है। इस गाने की लिरिक्स में गिरफ्तारी का भी जिक्र है।