मुंडका की एक व्यवसायिक इमारत में आग लगने से अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.







सीढ़ियों से ऊपर जाने पर एक बड़े से फ़ाटक (बड़ा गेटनुमा ढाचा) में छोटा दरवाज़ा है जो इन सीढ़ियों से गली की तरफ़ खुलता है. आग बुझाए जाने के बाद भी ये फाटक बंद था और इसका एक छोटा दरवाज़ा ही खुला था जिससे एक बार में एक ही व्यक्ति बाहर आ सकता है.

जैसे-जैसे ऊपर बढ़ते हैं घुटन और शरीर को जला देने वाली तपन का अहसास होता है.



