मुंडका हादसा: तस्वीरों में देखें देर शाम से आज सुबह तक का हाल

मुंडका की एक व्यवसायिक इमारत में आग लगने से अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली के बाहरी इलाक़े मुंडका की एक व्यवसायिक इमारत में आग लगने से अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

दिल्ली
जिस इमारत में आग लगी वो दिखने में एक बड़ा कॉम्प्लेक्स लगती है. मुंडका मेट्रो स्टेशन से क़रीब दो सौ मीटर दूर ये इमारत दिल्ली-रोहतक रोड पर स्थित है.

दिल्ली
इस चार मंज़िला इमारत में बेसमेंट भी है. ग्राउंड फ्लोर पर दफ़्तर और दुकानें हैं.

दिल्ली
पहले से तीसरी मंज़िल पर सीसीटीवी बनाने वाली कंपनी का दफ़्तर है.

दिल्ली
शुक्रवार देर शाम को दमकल और एनडीआरएफ़ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और देर रात तक राहत-बचाव का काम चलता रहा.

आग बुझने और इमारत के ठंडा होने के बाद बीबीसी की टीम अग्निशमन दल के साथ इसी सीढ़ियों से इमारत में दाख़िल हुई है.

दिल्ली
बिल्डिंग में ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां हैं और यही ऊपर दफ़्तर तक जाने का एकमात्र रास्ता है. ये संकरी सीढ़ियां ऊपरी मंज़िलों तक जाती हैं. यहां एक छोटी लिफ्ट भी लगी है. ये सीढ़ियां क़रीब साढ़े तीन फुट चौड़ी होंगी.

दिल्ली
सीढ़ियों से ऊपर जाने पर एक बड़े से फ़ाटक (बड़ा गेटनुमा ढाचा) में छोटा दरवाज़ा है जो इन सीढ़ियों से गली की तरफ़ खुलता है. आग बुझाए जाने के बाद भी ये फाटक बंद था और इसका एक छोटा दरवाज़ा ही खुला था जिससे एक बार में एक ही व्यक्ति बाहर आ सकता है.
दिल्ली
इमारत का फ़र्नीचर पूरी तरह जल चुका है. फॉल्स सीलिंग भी राख हो चुकी है. बस कंक्रीट का ढांचा बचा है जो अब खड़ा है.

जैसे-जैसे ऊपर बढ़ते हैं घुटन और शरीर को जला देने वाली तपन का अहसास होता है.
दिल्ली
इस इमारत में सीसीटीवी बनाने वाली कंपनी का दफ़्तर था. यहां सेल्स और कंपनी के प्रबंधन का काम होता था और बड़ी तादाद में कर्मचारी यहां काम करते थे.

दिल्ली
इस इमारत को एक बड़े कारोबारी दफ़्तर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन आग लगने की स्थिति बचाव के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं थी. ऑफ़िस में ज़्यादातर महिलाएं काम करती थीं.

दिल्ली
इमारत में लगी आग में फंसे कई लोग अब तक लापता हैं. जिनके परिजन दिल्ली के संजय गांधी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में अपनों का पता-हाल जानने के लिए घंटों से इंतज़ार कर रहे हैं.

दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली के बाहरी इलाक़े मुंडका की एक व्यवसायिक इमारत में आग लगने से अब तक कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.