सोलन शहर में निरंतर बढ़ रही है अतिक्रमण की समस्या अब दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। नगर निगम की निरंतर कार्यवाही के बाद अब बाजारों की स्थिति में परिवर्तन हो चुका है। सोलन शहर में अतिक्रमण के चलते राहगीरों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अतिक्रमण के चलते लोग सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हो गए थे जिस कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ चुका था परंतु नगर निगम द्वारा निरंतर कार्यवाही के बाद अब बाजार की स्थिति में सुधार आ चुका है
नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा आज सोलन मॉल रोड ,चॉक बाजार ,गंज बाजार ,चंबाघाट ,सपरून बाईपास में अतिक्रमण को लेकर कारवाही की ।अतिक्रमण अधिकारी दीप हंस का कहना है कि नगर निगम अब सोलन शहर से अतिक्रमण हटाने में 90%कामयाब हो चुकी है । सभी व्यापारी अब अपना सामान दुकान के अंदर ही लगा रहे है।