नगर निगम को स्वच्छता के लिए मिल रहे अवार्ड ,परंतु प्रत्येक वार्ड में जगह-जगह लगे रहते गंदगी के ढेर

नगर निगम सोलन शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है परंतु धरातल पर वह कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है नगर निगम घर घर जाकर कूड़ा तो उठा रही है परंतु प्रत्येक वार्ड में सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं एक और तो जहां नगर निगम को स्वच्छता के लिए अवार्ड मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी और प्रत्येक वार्ड में लोग गंदगी के ढेर से परेशान हैं ऐसा ही आलम वार्ड नंबर 2 सपरून बाईपास के समीप पब्लिक रिलेशन ऑफिस के पास लंबे समय तक गंदगी का ढेर पड़ा रहता है सड़कों पर गंदगी दिखाई देने लगी है परंतु नगर निगम शहर को साफ स्वच्छ रखने की बातें ही कह रही है कार्य होता कहीं दिखाई नहीं दे रहा है

स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि उनके द्वारा वार्ड पार्षद को कई बार इस बारे में अवगत करवाया है परंतु उनका इस और कोई ध्यान नहीं जाता है। वार्ड वासियों का कहना है कि नगर निगम की मेयर और पार्षद सिर्फ कुर्सी का आनंद लेने के लिए बैठे हैं विकास कार्य की और उनका कोई ध्यान नहीं है उन्हें इस और भी ध्यान देना चाहिए।
राजेश ठाकुर का कहना है कि एक और तो निगम कहती है कि उन्हें स्वच्छता के लिए अवार्ड मिल रहे है परंतु शहर में स्वछता सिर्फ बातों में ही रह गई है।