शहर छोड़ पहले अपने परिसर को साफ रखें नगर निगम

नगर निगम सोलन शहर को साफ ओर स्वच्छ रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है । जिसके चलते नगर निगम सोलन को साउथ जोन में सफाई के लिए अवार्ड भी मिला था । निगम शहर को साफ सुथरा रखने की बात कह रही है परंतु नगर निगम अपने परिसर को ही साफ रखने में असमर्थ दिखाई दे रही है। निगम परिसर में गंदगी का आलम इस तरह दिखाई दे रहा है जिसे दीपक तले अंधेरा ,निगम परिसर में ही शराब की खाली पड़ी बोतले शरेआम दिखाई दे रही है ।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता का कहना है की यह बहुत ही शर्मनाक बात है निगम शहर को साफ रखने की बात तो कर रही है पर निगम अपने परिसर को साफ नही रख पा रही है । यह तो दीपक तले अंधेरे की तरह नजर आ रहा है। शहर को साफ ओर स्वच्छ रखने के लिए निगम को पहले अपने परिसर को साफ रखने की आवश्यकता है। मुकेश गुप्ता का कहना है की नगर निगम को पूरे शहर को साफ रखने से पहले अपने परिसर की ओर ध्यान देना चाहिए । बारिश में भी सोलन शहर में नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहता नजर आता है।