Municipal corporation should not waste the money and sweat in the name of development: Ankush Sood

विकास के नाम पर जनता के खून पसीने की कमाई को नगर निगम न करे बर्बाद : अंकुश सूद

सोलन के वार्ड नंबर 10 (WARD NO. 10 SOLAN ) जेबीटी रोड़  पर बनी तारकोल की सड़क जिसे बने एक माह भी नहीं हुआ और यह पूरी तरह से पहले की तरह खस्ता हालत हो  चुकी है | आलम यह है कि इस सड़क पर जो रोड़ी सोलन नगर निगम द्वारा बिछाई गई थी वह उखड़ चुकी है वह अब साफ़ कर बोरियों में एकत्र कर रखी हुई है | सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले यह सड़क ठेकेदार द्वारा बड़ी मेहनत से बिछाई गई | हम यह नहीं कह रहे कि इस सड़क की टारिंग पर कोई भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन  ऐसी क्या वजह हुई कि यह सड़क चंद दिनों में ही उखड़ गई  |  शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने इस सड़क पर हुई लापरवाही को लकेर नगर निगम प्रशासन से कुछ प्रश्न पूछे है उन्होंने कहा कि  क्या जब यह सड़क  पर टारिंग हो रही थी तब  नगर निगम के किसी अधिकारी ने इसका मुआयना नहीं किया ? अगर किया तो फिर कमी को उसी समय उजागर क्यों नहीं किया ? उन्होंने यह भी मांग की है कि केवल ठेकेदार से ही इसकी भरपाई नहीं होनी चाहिए बल्कि जो अधिकारी भी इस लापरवाही के जिम्मेवार है उन से भी इसकी वसूली होनी चाहिए | 
  अंकुश सूद (ANKUSH SOOD SOLAN ) ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम सोलन शहर वासियों के खून पसीने की कमाई विकास के नाम पर व्यर्थ करने में लगा है जिसका जीता जागता उदाहरण जेबीटी रोड़  में हुई टारिंग है जो एक माह में पूरी तरह से उखड़ चुकी है | जिसे देख कर भी ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस में तारकोल का इस्तेमाल बेहद कम हुआ है | उन्होंने कहा कि यह रोड़  ऑफिसर कालोनी में जाती है और सभी आला अधिकारी यहाँ रहते है | लेकिन उसके बावजूद भी इस सड़क की यह दुर्दशा है | इस सड़क की यह अवस्था देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के अन्य वार्डों में कैसा विकास हो रहा होगा | उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस बारे में नगर निगम के अधिकारी से मिल कर इस सड़क को लेकर तुरंत कार्रवाई करने की मांग करेंगे |