सोलन शहर में हर बार गर्मियों के दिनों में पानी की किल्लत जो जाती है,हर बार निगम की ओर से दावे भी किये जाते है कि शहर में पानी की कमी नही होगी लेकिन सोलन शहर के पानी की सप्लाई अश्वनी और गिरी पेयजल योजना से होती है,और यहां से ही कई बार पानी की सप्लाई नही जाती है। हालांकि लोगों को पानी मुहैया करवाने के लिए निगम कार्य करता रहता है लेकिन आजतक सोलन शहर में बने पानी के भंडारण टैंकों को ढकने का कार्य पूरा नही हो पाया है।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल जब 2012-2017 की कांग्रेस सरकार में जब प्रदेश में मंत्री और सोलन के विधायक थे तो उन्होंने इन टैंकों को ढकने के लिए अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया था,लेकिन आजतक यह कार्य सिरे नही चढ़ पाया है,अब एक बार फिर कर्नल धनीराम शांडिल मंत्री बने है और सोलन नगर परिषद से नगर निगम बन चुका है ऐसे में लोगो को उम्मीद है कि पानी के भंडारण टैंकों को ढकने का कार्य जल्द पुरा हो जाएगा।
नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि निगम के अधीन दो पानी के टैंक है एक जिसमें 12 लाख गेलन पानी और एक 08 लाख गेलन पानी का टैंक है। इनमे से 12 लाख गेलन पानी के टैंक को ढक दिया गया है,वहीं दूसरे टैंक को ढकने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फाउंडेशन बना दी गई है और जल्द इसे निगम के हाउस में ले जाकर पानी के टैंकों को ढकने के लिए चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों निगम को 20-22 लाख गेलन पानी की आपूर्ति हो रही है और लोगों को चौथे दिन पानी की सप्लाई शहर में मिल रही है लेकिन जल्द ही इस सप्लाई को शहर में तीसरे दिन कर दिया जाएगा, ताकि लोगो को सुविधा भी मिल सके।