हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वह प्रदेश में व्यवस्था को बदलना चाहते है। लेकिन कांग्रेस के चुने हुए प्रतिनिधि ही इस अभियान को असफल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण सोलन की नगर निगम में ही देखने को मिल रहा है। जिसमें दो वर्ष पहले सरकार से मिले कूड़ा उठाने वाले दो ई रिक्शा नगर निगम की पार्किंग में जंग खा रहे है। लेकिन उसे ठीक करवाने की नगर निगम अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे है।इलेक्ट्रिक रिक्शा शहर के तंग बाज़ारों से कूड़ा एकत्र करने का बेहतरीन माध्यम था जिस से राहगीरों को भी तंगी नहीं होती थी लेकिन अब बाज़ारों में ट्रक के माध्यम से कूड़ा उठाया जा रहा है जिसकी वजह से दुकानदार और राहगीर दोनों परेशान है।
अधिक जानकारी देते हुए मुकेश गुप्ता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सरकार द्वारा यह ई वाहन उन्हें दिए गए थे। लेकिन अब वह खराब हो चुके है। संबंधित कम्पनी को इस बारे में सूचित किया गया था लेकिन उनके द्वारा यह दरुस्त नहीं किए गए है.