सोलन शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रही है इसी कड़ी में आए दिन निगम इसको लेकर कार्यवाही अमल में ला रही है बुधवार को शहर के चंबाघाट से सब्जी मंडी सोलन तक सड़क किनारे अवैध रूप से शेड बना कर सामान बेच रहे लोगों को निगम की टीम ने चेतावनी देकर यहां से दुकान हटाने के लिए कहा है।
निगम की ओर से आए अतिक्रमण अधिकारी दीप राजहंस ने बताया कि सड़क किनारे कई रेहड़ियां अवैध रूप से लोगों द्वारा लगाई गई है जिसकी वजह से सोलन शहर की सुंदरता को ग्रहण लगता जा रहा है ऐसे में इसको देखते हुए निगम की टीमें इन ररेहड़ियों को यहां से हटा रही है ताकि राहगीरों और ट्रैफिक व्यवस्था को भी कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर अतिक्रमण को लेकर निगम की टीमें शहर में काम कर रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं।