सोलन शहर में नगर निगम के पास 240 दुकाने हैं जिन्हें रेंट पर दिया गया है, लेकिन शहर में अधिकतर दुकानदार ऐसे है जो नगर निगम की दुकानों का रेंट समय से नहीं दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर क़ई दुकानदार ऐसे भी है जिनके द्वारा अपनी दुकानें अन्य लोगो को सबलेट की गई है। ऐसे ही दुकानदारों पर अब नगर निगम कार्यवाही करने जा रहा है।
नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सोलन शहर मे निगम के पास 240 दुकानें है जिन्हें रेंट पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में 40 दुकानदार ऐसे है जिन्होंने निगम को रेंट नहीं दिया है वहीं कुछ दुकानदार इनमें ऐसे है,जिन्होंने अपनी दुकानें किसी और को आगे सबलेट की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दुकानदारों की लिस्ट अब निगम ने तैयार कर ली है। आयुक्त ने बताया कि निगम अब 40 दुकानदारों को नोटिस जारी करने वाला है,उन्होंने कहा कि जो लोग नोटिस जारी होने के बाद भी रेंट जमा नहीं करवाएंगे उनकी दुकानें कैंसिल की जाएगी,वहीं अपनी दुकानें आगे सबलेट करने वाले लोगों के खिलाफ भी उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार फिर भी दुकान खाली नहीं करते तो कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।