महीनों से सोलन  बाज़ारों में अतिक्रमण  पर नगर निगम की कार्रवाई बनी मज़ाक 

महीनों से सोलन  बाज़ारों में अतिक्रमण  पर नगर निगम की कार्रवाई बनी मज़ाक

नगर निगम सोलन शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर रोजाना कार्यवाही कर रही है। फिर भी अभी तक अतिक्रमण का कोई स्थाई हल नगर निगम  नहीं निकाल पाई है।  अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर इतिश्री की जा रही है।  नगर निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण हटाने के लिए कई कर्मचारी बाज़ारों में ही तैनात कर दिए गए है।  उसके बावजूद भी अतिक्रमण बाज़ारों में बददसतूर जारी है।  सुबह से शाम तक नगर निगम की गाड़ियां अतिक्रमण हटाती बाज़ार में दनदनाती रहती है लेकिन दुकानदारों को भी यह अहसास हो चुका है कि उनका सामान सुबह नगर निगम वापिस कर देगा तो उनमें अब इस कार्रवाई से  कोई डर देखा नहीं जा रहा है।

अधिक जानकारी देते हुए उप महापौर राजीव ने बताया कि नगर निगम रोजाना 1 से 8 बजे तक शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही करती हैं । जो व्यापारी अपनी दुकान से बाहर सामान लगाते हैं उन पर उचित कार्यवाही की जा रही है साथ ही उनका सामान भी उठाया जा रहा है । जो व्यापारी अतिक्रमण फैला रहे हैं उनका उनके सामान के हिसाब से चालान किया जा रहा है।  साथ ही उपमहापौर राजीव ने व्यापारियों से शहर में अतिक्रमण न फैलाने व  शहर को सुंदर रखने की अपील की है।